पाटा खबर
मनसापूर्ण गवरजा कोलकाता कार्यकरणी
मनसापूर्ण गवरजा कोलकाता कार्यकरणी
कन्याओं के लिए वरदान है माँ का छठा रूप कात्यायनी- जानिये क्यों और कैसे
अगर आप शादी के लिए अच्छा लड़का ढूढ़ रहे है लेकिन अबतक नहीं मिला या रिश्ते कई आते है किन्तु तय नहीं हो पाता…रिश्ता तय होते होते बीच में ही कोई नई समस्या आ जाती है या आप बहुत बड़ी हो चुकी है, मांगलिक दोष है.. शनि प्रभावित है .. या फिर किसी पडित जी ने कह दिया की आपकी कुंडली में ग्रहस्थ सुख की कमी है.. या आपकी शादी होकर टूट गई आप दुबारा शादी करना चाहते है और ये चिंता है की दुबारा ऐसा न हो जाये ? अगर आप बहुत से उपाय खुद कर चुके है या फिर आपके माता-पिता करवा चुके फिर भी कोई फायदा नहीं हुवा, किसी ने कहा व्रत करो, किसी ने कहा दान करो, किसी ने कहा पाठ करो, किसी ने कहा अनुष्ठान कराओ, किसी ने कहा ये रत्न पहनो, किसी ने कहा ये जन्तर पहनो, किसी ने कहा ये करो किसी ने कहा वो करो और आप सब कुछ करके थक चुके है । ऐसा भी हो की आपने अबतक इन चक्करों में काफी पैसा धन देकर अपने आप को ठगा चुके है और अब आपका विश्वाश भी ख़त्म होता जा रहा है तो अब करे ये उपाय और रखे विश्वास । इस बार आपकी इच्छा होगी पूरी, न केवल जल्दी होगी शादी,मिलेगा अच्छा जीवन साथी भी ।
माता कात्यायनी की पूजा करे
नवरात्रा के प्रथम दिन से शादी के योग्य लड़कियां ये स्वयं करे या माता पिता अपनी बेटी से ये करावे । नहा धोकर शुद्ध होकर नए कपडे पहने जो अपनी कुंडली के सप्तम हॉउस यानि पति घर के मालिक ग्रह के अनुसार रंग वाला हो साथ में पिला कपडा जरुर हो सिर पे चुनरी होना जरुरी है । तत्पश्चात सामान्य पूजा की तयारी करे और माता कात्यायनी की पूजा करे जिसमे गुलाब फुल,केशर,गुलाब जल,गुलकंद, मिश्री, चुनरी, सुहाग की यथा सामर्थ्य सामग्री, धुप, दीप, श्रीफल जरुर हो । ये सामग्री लेकर माता का सर्वप्रथम ध्यान कर फिर पूजन करे ।
चन्द्रहासोज्जवलकरा शाईलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
खासकर ये मन्त्र नवरात्रा में कम से कम १०८ बार प्रतिदिन करे —(श्रीमदभागवत पुराण में आया है की कृष्ण जैसा जिसको पति चाहिए वो ये करे ) और श्री कृष्ण प्यार और प्रेम के प्रतीक और १६ कलावो से परिपूर्ण है ।
ॐ कात्यायनी महामाये महा योगिन्य धिश्वरी
नन्द गोपसुतं देवी पतीमें कुरुते नम:
आप इस बार किसी चक्कर में न पड़कर ये विश्वाश के साथ करे और हा इसके साथ स्वयं केशर का तिलक भी प्रति दिन जरुर लगाये, हो सकता है माता की कृपा इस बार आप पे हो जाये और हा पूजा के बाद भैरू बाबा के लड्डू जरुर चढ़ाये ।
प्रहलाद ओझा भैरू (9460502573)
हिन्दू धर्म यात्रा मे उमड़ी लाखों की भीड़
धर्म यात्रा का रमक झमक द्वारा अभिनन्दन !!
हिन्दू धर्म यात्रा मे उमड़ी भीड़ का अंदाज़ा एक लाख से भी ज्यादा का लगाया जा रहा है। जगह जगह सेवा शिविर व देश भक्ति के गीतों पर झूमते भगवा कपड़े पहने युवा यह रोमांच दिन भर रेली मे बना रहा।
मंगलवार नववर्ष हिन्दू धर्म यात्रा का रमक झमक कार्यालय बारह गुवाड़ चौक,बीकानेर के आगे से गुजरने पर शीतल जल तथा सुगन्धित गुलाब जल का छिड़काव व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । उल्लेखनीय है कि रमक झमक हर धार्मिक व आध्यत्मिक के साथ -साथ सामाजिक यात्रा रैली का रमक झमक हमेशा स्वागत करता है व जल सेवा करता है । तुम्बडी वाले छोटूलाल जी ओझा द्वारा बारह गुवाड में शुरू की गई परम्परा हर बार निभाई जाती है।
बीकानेर व कोलकाता मे पुरुष भी गाते है ‘गवर-ईशर’ के गीत
नेरशा चंग मण्डली के गणगौर उत्सव में ‘रमक झमक’
नेरशा चंग मण्डली के गणगौर उत्सव में ‘रमक झमक’
बीकानेर । जस्सूसर गेट के बाहर माहेश्वरी सदन में नेरशा चंग मण्डली के होली मिलन समारोह व् गणगौर उत्सव में पुरुषों महिलाओं व् कुँवारी कन्याओ ने माता गवरजा के गीत प्रस्तुत किये ।सजी धजी औरतो ने अपनी अपनी गवरजा को भी श्रगारित किया ।नये नये आभूषण भी गवरजा व् ईशर को पहना रखे थे जो बहुत ही आकर्षक थे । कार्यक्रम में रमक झमक को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था । रमक झमक की और से पारम्परिक व् नये संदेश के गीतों व् अपनी गवरजा को सजाने व् अच्छे से सवारने के लिए महिलाओं व् बालिकाओं व् आयोजकों को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नेरशा चंग मण्डल ने रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ का आभार स्वरूप ओपरना पहनाया ।