*रमक झमक द्वारा रम्मतों व् डोलची कलाकारों का अभिनन्दन*

शेयर करे

*रमक झमक द्वारा रम्मतों व् डोलची कलाकारों का अभिनन्दन*
बीकानेर होली पर सास्कृतिक परम्परा व् मूल सस्कृति के संवाहक संगठन व् व्यक्तियों को रमक झमक संस्था सम्मानित कर रही है । रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि रमक झमक द्वारा आज कीकाणी व्यासों के चौक एवं बारह गुवाड चौक में मंचित स्वाग मेहरी रम्मत के कलाकारों को डॉ बी डी कल्ला, जनार्दन कल्ला,रतना महाराज, पुजारी बाबा, शेर महाराज ,मदन छंगाणी व् रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा’भैरु’ ने मालाए व् दुपट्टा पहनाए तथा रम्मत के सबसे वरिष्ठ कलाकार पण्डित बंशीमहाराज ओझा,मिंडा महाराज व् मदनगोपाल व्यास, को अभिनन्दन पत्र रम्मत के नाम भेट कर सम्पूर्ण रम्मत का अभिनन्दन किया । भटडो के चौक की रम्मत का सम्मान बारह गुवाड चौक मे ही सीन महाराज,भवर पुरोहित व् सुनील बोड़ा को प्रदान किया गया । राधे ओझा ने बताया कि हर्ष व् व्यास जाति का ‘डोलची’ पानी वार खेल के पश्चात मौके पर ही हर्ष व् व्यास जाति दोनों के प्रतिनिधि मखन लाल व्यास ,नारायण व्यास,गिरिराज हर्ष,व् शंकर लाल हर्ष, हीरालाल हर्ष को सम्मान पत्र देकर सम्पूर्ण डोलची खेल को सम्मानित किया गया । व्यास चौक मे स्वांग मेहरी रम्मत को सम्मानीत किया गया । कलाकार मींडु जी ओझा, बुला महाराज हरख्चंद जी ओझा, गणेश व्यास, झममू मस्ताना, सूर्यप्रकाश (एस पी), परमेश्वर व्यास आदि कलाकारों का सम्मान किया गया। ये सम्मान पत्र रमक झमक के अध्यक्ष भैरु ,पण्डित सीनू चुरा,भैरु ओझा व् भरत पुरोहित ने प्रदान किये । शुक्रवार को मरुणायक चौक मेँ हेड़ाऊ मेहरी रम्मत में अजय कुमार देरासरी फूनसा,गेवरजी भादाणी व् महेश गजानी वतथा आचार्यो के चौक में अमर सिंह राठौड़ रम्मत को मेघराज आचार्य,पुरुषोत्तम,दीनदयाल व् विजय को रमक झमक संस्था द्वारा अखाड़े में ही जाकर सुबह साढ़े आठ बजे सम्मानित पूरी रम्मत का किया अभिनन्दन पत्र भेट किया । रमक झमक टीम में विजय कलवानी,सतीश किराड़ू भी उपस्थित रहे ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment