रामदेव बाल मण्डल कोलकता का होली समारोह
कोलकत्ता की संस्था रामदेव बाल मण्डल द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह रामदेवरा राजस्थान में मनाया गया । मण्डल के काफी सदस्य परिवार के साथ कोलकता से बीकानेर ट्रेन से पहुँचकर व बीकानेर से रामदेवरा पैदल ध्वजा लेकर पहुँचे,जहाँ लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन कर धोक लगाई । इसी अवसर पर मण्डल द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया । इस प्रीति मिलन समारोह में भजन कीर्तन स्तङ्ग व होली धमाल गीत गाए गये । व गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया गया ।कार्यक्रम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता व सस्कृतिप्रेमी जेठमलरंगा ने बताया कि होली आनन्द का त्योंहार है ये आनन्द और भी बढ़ जाता है जब उत्सव किसी देव स्थान या देव नगरी में हो । रामदेवरा में होली उत्सव मनाने का आनन्द की अनुभूति स्मरणीय रहेगी । कार्यक्रम में राकेश दुबे,पंकज गुप्ता,अंजू मोहता व श्री आनन्द सेव सहित कई सदस्यों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।