रामदेव बाल मण्डल कोलकता का होली समारोह

शेयर करे

रामदेव बाल मण्डल कोलकता का होली समारोह
कोलकत्ता की संस्था रामदेव बाल मण्डल द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह रामदेवरा राजस्थान में मनाया गया । मण्डल के काफी सदस्य परिवार के साथ कोलकता से बीकानेर ट्रेन से पहुँचकर व बीकानेर से रामदेवरा पैदल ध्वजा लेकर पहुँचे,जहाँ लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन कर धोक लगाई । इसी अवसर पर मण्डल द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया । इस प्रीति मिलन समारोह में भजन कीर्तन स्तङ्ग व होली धमाल गीत गाए गये । व गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया गया ।कार्यक्रम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता व सस्कृतिप्रेमी जेठमलरंगा ने बताया कि होली आनन्द का त्योंहार है ये आनन्द और भी बढ़ जाता है जब उत्सव किसी देव स्थान या देव नगरी में हो । रामदेवरा में होली उत्सव मनाने का आनन्द की अनुभूति स्मरणीय रहेगी । कार्यक्रम में राकेश दुबे,पंकज गुप्ता,अंजू मोहता व श्री आनन्द सेव सहित कई सदस्यों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

no

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment