अक्षय तृतीया पर नौकरी, शादी व सन्तान के लिये करें उपाय:-
अक्षय तृतीया सर्वश्रेष्ठ, अबूझ व शुद्ध मुहूर्त है इस दिन किया कार्य अक्षय फल देने वाला देने वाला होता है। जीवन की आपाधापी और भगाम भाग के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वो कम समय मे ऐसा क्या करें जिससे उसकी कामना पूर्ण हो। साल में ऐसे बहुत कम योग बनते है जब कम समय ही कुछ उपाय करने से शीघ्र फल प्राप्त हो सकते है। जिसमें अक्षय तृतीया महत्वपूर्ण दिन है।यह दिन अक्षय फल देने वाला होता है इसलिये ऐसा क्या करें व क्या न करें कि सात्विक कामना पूर्ण हो।
घर में प्रेम व समृद्धि के लिये ये करें:-
अक्षय तृतीया के दिन सभी लोग साथ बैठकर व जमीन पर बैठकर भोजन करें इससे परिवार में प्रेम अक्षय होता है। परिवार के सभी छोटे बड़ो के चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद प्राप्त करें ये आशीर्वाद अखण्ड रहता है ।
नए आभूषण या बर्तन खरीदे व आज के दिन घर में मिष्ठान जरूर बनाए व किसी अतिथि,गरीब व बहन/भुआ को भी भोजन कराएं । ऐसा करने से घर मे धनधान्य अक्षय रहता है व प्रेम अखण्ड रहता है ।
नोकरी, प्रमोशन व स्थानांतरण:-
इसके लिये अक्षय तृतीया को शुभ लग्न, शुभ चौघड़िया या शुभ होरा देख कर भगवान भगवान विष्णु व लक्ष्मी के चित्र पर मोगरे की माला चढाए,दूध की मिठाई चढाए व इत्र लगाए तथा भगवान गणपति की एक माला जाप के बाद श्रीं श्रियै नमः की दिन भर में 5 माला जाप करें व आगामी माह जेष्ठ शुक्ल की तृतीया तक प्रतिदिन 5 बढ़ाते हुवे माला जाप करें। यानी आगामी 30 वे दिन बढ़ते बढ़ते उस दिन 30×5=150 या 31×5=155 माला करनी पड़ेगी । सिर्फ अगरबती कर ये माला दिन में कभी भी करलें । भगवान गणपति व विष्णु को नमन कर ही माला शुरू करें व अंत में प्रार्थना जरूर करें । जो ये एक माह करने में असमर्थ है वे अक्षय तृतीया को 31 माला जाप करलें व खीर का भोग लगाएं ।
सन्तान हेतु:- आज के दिन भगवान लड्डू गोपाल घर लाए स्नान पूजा अर्चना करें व मक्खन मिश्री व तुलसी चढाए। सन्तान गोपाल स्तोत्र व मन्त्र की 1 माला करें व प्रतिदिन एक बढ़ाए ऐसा एक माह करें । पति पत्नी अपना सँयुक्त व हँसमुख फोटो बेड रूम में लगाएं।
शादी हेतु:- स्नान आदि कर भगवान विष्णु को केशर का तिलक करें व दूध केशर की मिठाई चढ़ाए। पीला धागा कलाई पर बांधे। ॐ गुरवे नमः की 3 माला एक माह तक करें। गुरुवार व अमावस्या को साबुन कटिंग सेविंग न करें।
प्रहलाद ओझा ‘भैरु’