बीकानेर । पुष्करणा समाज का सामूहिक शादियों का आयोजन “सावा” इस बार ३१ जनवरी २०१३ को होगा । पंडितो व ज्योतिषियों ने मिलकर सावा मुहूर्त महादेव व हेमान्द्री के नाम से तय किया है । यानि इस दिन हर बीन महादेव व हर बीनणी हेमान्द्री होगी एक ही दिन एक ही समय में ये शादियाँ होगी प्रारंभिक अनुमान है के कि इसबार छह सौ घरों में शादियाँ यानि तीन सौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगें । इसमें सावा के दिन तक भी रिश्ते तय होकर उसी दिन शादियाँ भी होगी यानि “चट मंगनी पट ब्याव” । सादगी ,सरलता और एकता का प्रतिक यह सावा देखने व शरीक होने के लिए पुरे देश से लोग बीकानेर पहुंचेगे । वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष डा बी डी कल्ला के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा शहर परकोटे में होने वाली शादियों को एक छत मानकर सामुहिक विवाह मान लिया गया है एवं आर्थिक मदद दी जाएगी । पुष्करणा युवा शक्ति मन्च (रमक झमक ) विगत दो दशक से सावा संस्कृति जो की सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा है, को पुनः युवाओ में लोकप्रिय बनाने के लिए पुरे जोश खरोश से लगा हुवा है और इसके लिए बारह गुवाड़ चौक, बीकानेर में सबसे बड़ा इवेंट किया जाता है । मंच के अध्यक्ष प्रह्लाद ओझा ‘भैरूं’ ने बताया की इस बार भी परंपरागत वेश में शादी करने वाले दुल्हों का भव्य सम्मान के साथ कई तरह की सेवाए व सुविधाएँ देगा व सावा से पूर्व एक सर्वे करवाकर होने वाली शादियों की जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध करवाएगा ।
Related posts
-
मेले और त्योहार के महीने की शुरुआत देखे मेले का कैलेंडर 2023
धमोली त्योहार से महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए मेला मगरिया और त्योहार का सीजन... -
क्या मासिक धर्म के बारे में रूढ़िवादी सोच रखता है समाज ?
पिछले कई 100 वर्षों में सनातन धार्मिक शास्त्रों से स्त्रियों को लेकर बहुत से विषय इस... -
1100 पालसियो का वितरण, पुलिस महानिरीक्षक ने की अभियान की शुरुआत
पुलिस महानिरीक्षक ने की हर घर पालसिया अभियान की शुरुआ बीकानेर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी...