जी हाँ ‘हम लोगों’ अब बीकानेर शहर पहुँच चुके है । जी हाँ यहाँ ‘हम लोग’ का मतलब कोलकाता के लोगो का बीकानेर आने से है जैसा की विदित है की पुष्करणा ब्राह्मण का एक बड़ा हिस्सा कोलकाता में भी रहता है मुख्य तौर से कोलकाता के बड़ा बाज़ार में । बीकानेर में कोलकाता से आने वाले लोगों को ‘हम लोग’ कहकर पुकारना जैसे एक पर्यायवाची ही बन गया है । दरअसल अपनी हर बात में ‘हम लोग’ कहना इनकी पहचान बन गया है तो बीकानेर के लोगों ने इन्हें इन्ही नाम से ही बुलाना शुरू कर दिया । हंसी मजाक में भी इनको ‘हम लोग’ कह कर ही संबोधित करते है चूँकि बीकानेर शहर के हर गली मोहल्ले में अभी शादी ब्याह का माहोल है तो कोलकाता में रहने वाले सभी सगे सम्बन्धी बीकानेर आये हुए है तो उनके आने से माहोल और भी रंगीन हो गया है ।
Related posts
-
बीकानेर का कुंभ मेला
हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन कपिल मुनि कोलायत का मेला भरता है लेकिन इस बार... -
गोपाष्टमी पर्व क्यों मनाया जाता है कैसे करे गौ पूजन
गोपाष्टमी पर्व गौ उत्सव के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में गाय के लिए... -
तुलसी माता का व्रत कैसे करें, अखंड दीपक मुहूर्त व उद्धापन की जानकारी
आंवला नवमी से शुरू होने वाला 3 दिनों का तुलसी माता व्रत समस्त पापो को नष्ट...