रिश्तेदारों की सेवा से भी ग्रह शान्ति

शेयर करे

अगर आपकी कुंडली किसी भी ग्रह से पीड़ित है या ग्रह सम्बन्धी समस्या से आप ग्रसित है तो ना केवल उसका दान-जाप बल्कि रिश्तेदारों की सेवा उन्हें प्रसन्न रखने से भी ग्रह की समस्या दूर होती है और प्रसन्न होकर शुभ फल देते है ।
सूर्य- सूर्य पिता एवम पितृ पक्ष यानी दादा-दादी और दशम भाव का कारक है । सूर्य सम्बन्धी पीड़ा को शांत करने के लिए पिता की सेवा करे ।
चंद्रमा- चंद्रमा माता एवम उनसे सम्बंधित रिश्तेदार जैसे मौसी, मामी, मामा एवम चतुर्थ भाव का कारक है । चंद्रमा के बलहीन होने पर माता और माता पक्ष से सम्बंधित रिश्तेदारों की सेवा सेवा करें ।
मंगल- मंगल भाई, पराक्रम और तृतीय भाव का कारक है । मंगल की कृपा के लिए भाई के प्रति सम्मान, सेवा और सहायता का भाव रखे ।
बुध- बुध ग्रह भुआ, पुत्री, बहिन, व्यापार आदि का कारक है व्यापार सम्बंधित कठिनाइयों और बुध जनित दोषों को दूर करने के लिए भुआ, पुत्री और बहिन की सेवा करें ।
गुरु- ब्राह्मण, साधू और दादा एवम द्धितीय, पंचम तथा दशम भाव का कारक है विधा, धन अथवा पुत्र आदि की प्राप्ति के लिए गुरुजन, ब्राह्मण और साधू-संतो की सेवा करे ।
शुक्र- शुक्र, साली, पत्नी, ननन्द और स्त्री जातक के साथ सप्तम भाव का कारक है । शुक्र जनित दोषों के निवारण के लिए स्त्री जातको का सम्मान करें एवम उनकी सहायता करें ।
शनि- शनि सेवक, नोकर, दलित वर्ग और छठे भाव का कारक है । मुक़दमे, रोग या शयन सम्बन्धी पीड़ा को शांत करने के लिए इनके साथ अच्छा व्यवहार करें ।
राहू- राहू सास-ससुर का कारक है । राहू की दशा, राहू ही सूर्य अथवा चंद्रमा के साथ युति होने या राहूजन्य पीड़ा की शान्ति के लिए सास-ससुर की सेवा और सम्मान करें ।
केतु- केतु पुत्र और छोटे बच्चो का कारक है । केतु की दशा में अथवा केतु की सूर्य या चंद्रमा से युति होने पर दोष निवारण के लिए छोटे बच्चो और पुत्र के साथ अच्छा व्यवहार करें ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment