रात १२ बजे बिस्सो के चौक में रम्मत शुरू हुई जो शुबह १० बजे तक चली । शुरुआत में आशापुरा माता के रूप धर आने से रम्मत की शुरुआत हुई माता के दर्शन व रम्मत देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बिस्सो के चौक में पहुचे । सुबह तक चली रम्मत में मानो रात में भी दिन सा नज़ारा था । पुरे चौक में और घरो की छतों पर से लोग रम्मत देख रहे थे और रात भर स्वांग धरे युवक इधर उधर घूम रहे थे । वही भट्दों के चौक में भी आज तडके ४ बजे स्वांग मेहरी की रम्मत की शुरुआत हुई जो शुबह तक चली । इन दिनों में शहर में रात भर चहल पहल देखी जा सकती है ।