बारह गुवाड़ चौक में सावे के गीतों का हुआ जोरदार कार्यक्रम

शेयर करे

पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा बारह गुवाड़ चौक मे सावा गीतों का कार्यक्रम रखा गया । आर के सूरदासाणी ने ‘रमक झमक फिर आया सावा’ तथा ‘इन सावा मे प्रेम बढेला सगोजी’ आदि गीतों की प्रस्तुतियां देकर मंच के सामने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  बी आर पुरोहित, हरिकिषन रंगा, चन्दू ओझा, सूर्या, मुन्ना हिन्दुस्तानी व राजकुमार व्यास आदि ने विवाह के गीतों की पारम्परिक गीतों की प्रस्तुतियां दी । ऑर्गन पर चन्द्रेष, तबले पर गणेष व्यास, ढोलक पर शंकर ओझा, पैड पर पंकज ओझा ने संगत की ।  मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैंरू ने कलाकारों व आगन्तुको का स्वागत किया व कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन भी किया । एक बारगी सूर्या सुरदासनी ने अपने सावे के रंगीन गीतों पर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया ।  मंच पर एडवोकेट गोपाल पुरोहित, ईष्वर महाराज, पार्षद दुर्गादास, कार्यकर्ता राजकुमार व्यास, नांलदा स्कूल के राजेष रंगा, समाजसेवी मनू भईजी व मंच के संरक्षक पं छोटूलाल ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे और उन्होने गीतो का आनन्द लिया और सराहना की ।

राधे ने बताया कि मंच के द्वारा खिराड़ा सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया व सामग्री वितरण कल भी जारी रहेगा ।  कल सावे की प्रांसगिकता को लेकर सावा सेमिनार रखी गयी हैं जिसमे सावे का स्वरूप, वर्तमान संदर्भ व उसकी आवष्यकता व कुरीतियों को लेकर चर्चा की जायेगी ।

शेयर करे

Related posts

One Thought to “बारह गुवाड़ चौक में सावे के गीतों का हुआ जोरदार कार्यक्रम”

Leave a Comment