सावा पर रविवार को पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा ‘पधारो म्हारे देश’ कुंमकुंमपत्री का लोकार्पण विशेष अतिथि भीलवारा डिस्ट्रिक्ट जज एन डी व्यास व उद्योगपति राजेश चुरा ने किया । कुंमकुंमपत्री में बारह गुवाड़ चौक में पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया कि होने वाले सावा इवेंट को देखने के लिए प्रशासन व विशेष अतिथियों को कुंमकुंमपत्री देकर आमंत्रित किया जायेगा । वही उद्योगपति राजेश चुरा व एन डी व्यास ने सावा कि रमक झमक वेबसाइट का भी अवलोकन किया व साईट कि सराहना की इसी के साथ मंच पर छोटे छोटे पंडितों के द्वारा चल रहे पाठ की भी तारीफ़ की ।