‘पधारो महरे देश’ कुंमकुंमपत्री का लोकार्पण किया राजेश चुरा व जज एन डी व्यास ने, मंच पर चले गणेश मंत्र

शेयर करे

सावा पर रविवार को पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा ‘पधारो म्हारे देश’ कुंमकुंमपत्री का लोकार्पण विशेष अतिथि भीलवारा डिस्ट्रिक्ट जज एन डी व्यास व उद्योगपति राजेश चुरा ने किया । कुंमकुंमपत्री में बारह गुवाड़ चौक में पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया कि होने वाले सावा इवेंट को देखने के लिए प्रशासन व विशेष अतिथियों को कुंमकुंमपत्री देकर आमंत्रित किया जायेगा । वही उद्योगपति राजेश चुरा व एन डी व्यास ने सावा कि रमक झमक वेबसाइट का भी अवलोकन किया व साईट कि सराहना की इसी के साथ मंच पर छोटे छोटे पंडितों के द्वारा चल रहे पाठ की भी तारीफ़ की ।

 

kumkum patri ka lokarpan karte atithi
शेयर करे

Related posts

Leave a Comment