चट मंगनी पट ब्याह, ३० को सगाई ३१ का ब्याह

शेयर करे

जी हाँ ! कल पुष्करणा सावा में कुछ ऐसा ही हुआ दो भाई मूलचंद भादाणी और मेघराज भादाणी जो गोपेश्वर बस्ती के रहने वाले है । इनकि सगाई ३० जनवरी को यानि पुष्करणा सावे के ठीक एक दिन पहले ही हुई थी और इनका ब्याह सावे के दिन ही हो गया । इन्होने ‘चट मंगनी पट ब्याह’ कि कहावत को सार्थक कर दिया है, आपको बता दे कि ये वही दुल्हे है जिनको पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा यात्रा पैकेज दिया गया यानि कि दोनों भाई ना केवल पुरस्कार पाने में आगे रहे बल्कि जल्दी ब्याह रचाने में भी आगे रहे दोनों भाई अपनी पत्नी सहित मंच पर भी पधारे ।

byaah rachane ke baad manch par pahuche dulhe
शेयर करे

Related posts

Leave a Comment