जी हाँ ! कल पुष्करणा सावा में कुछ ऐसा ही हुआ दो भाई मूलचंद भादाणी और मेघराज भादाणी जो गोपेश्वर बस्ती के रहने वाले है । इनकि सगाई ३० जनवरी को यानि पुष्करणा सावे के ठीक एक दिन पहले ही हुई थी और इनका ब्याह सावे के दिन ही हो गया । इन्होने ‘चट मंगनी पट ब्याह’ कि कहावत को सार्थक कर दिया है, आपको बता दे कि ये वही दुल्हे है जिनको पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा यात्रा पैकेज दिया गया यानि कि दोनों भाई ना केवल पुरस्कार पाने में आगे रहे बल्कि जल्दी ब्याह रचाने में भी आगे रहे दोनों भाई अपनी पत्नी सहित मंच पर भी पधारे ।
Related posts
-
मेले और त्योहार के महीने की शुरुआत देखे मेले का कैलेंडर 2023
धमोली त्योहार से महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए मेला मगरिया और त्योहार का सीजन... -
क्या मासिक धर्म के बारे में रूढ़िवादी सोच रखता है समाज ?
पिछले कई 100 वर्षों में सनातन धार्मिक शास्त्रों से स्त्रियों को लेकर बहुत से विषय इस... -
1100 पालसियो का वितरण, पुलिस महानिरीक्षक ने की अभियान की शुरुआत
पुलिस महानिरीक्षक ने की हर घर पालसिया अभियान की शुरुआ बीकानेर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी...